क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आती थीं, तो फैन्स नजरें गड़ाए बैठे रहते थे.
क्रिकेट जगत में यही सबसे पॉपुलर मुकाबला भी माना जाता था, लेकिन अब ICC की रिपोर्ट ने इस बात को भी पानी फेर दिया है.
दरअसल, ICC ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक इस बार एक ट्रिलियन लाइव व्यू रिकॉर्ड किए गए हैं.
इसके मुताबिक, इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुल 16.9 बिलियन व्यूज आए हैं, जो किसी भी ICC इवेंट का रिकॉर्ड है.
वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले को सबसे ज्यादा 59 मिलियन व्यूज मिले. यह फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने जीता था
दूसरे नंबर पर भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल (53 मिलियन व्यूज) रहा. जबकि तीसरे नंबर पर भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबला (44 मिलियन व्यूज) रहा.
भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मैच खेला गया था. यह मैच भारत ने जीता था. इस मैच को 35 मिलियन व्यूज मिले, जो टेबल में पांचवें नंबर पर है.