23 FEB 2025
भारत-पाकिस्तान का चैम्पियंस ट्रॉफी में हाइप्रोफाइल मुकाबला रविवार (23 फरवरी) को है.
Credit: AP, PTI, Getty, ICC
यह मुकाबला दोपहर 2:30 पर शुरू होगा. टॉस उससे ठीक आधे घंटे पहले यानी 2 बजे होगा.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए भारत के लिए एक आंकड़ा शानदार है.
दुबई में दोनों ही बार भारतीय टीम इससे पहले दो बार एशिया कप 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे खेली है, दोनों ही बार जीत मिली है.
वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान पांच बार आमने-सामने हुए हैं, जहां पाकिस्तान की क्रिकेट टीम टीम इंडिया को तीन बार हराकर बढ़त हासिल की है.
उनकी जीत 2004 में इंग्लैंड, 2009 में साउथ अफ्रीका और 2017 में लंदन के 'द ओवल' में हुए फाइनल में आई थी.
वनडे के ओवरऑल आंकड़ों में पाकिस्तान की टीम भारत से काफी आगे है.
दोनों देशों के बीच कुल 135 वनडे खेले हैं. 57 बार भारत और 73 बार पाकिस्तान जीता. 5 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल पाया.