क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है.
दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है.
इस मुकाबले में भारतीय टीम को सपोर्ट करने एक लाख से ज्यादा दर्शक नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मेट्रो स्टेशन का है. वीडियो में फैन्स पांच रुपये की पेप्सी, रोहित भाई ***' के नारे लगा रहे हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित ने 131 रनों की पारी खेली थी.
रोहित ने 84 गेंदों की पारी में 16 चौके और पांच छक्के लगाए. रोहित अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भी बल्लेबाज हैं.
भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ ओडीआई वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और उसने सभी सात मैच जीते हैं.