Aajtak.in/Sports
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे थे.
दोनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से यह आश्वासन लेने पहुंचे थे कि वो अपनी टीम को इस साल वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजेगा.
इस मामले में PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने बार्कले से कहा है कि पाकिस्तान टीम भारत जाने को तैयार है, लेकिन सरकार की मंजूरी जरुरी है.
साथ ही सेठी ने एक शर्त भी रखी है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टीम अपना मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं खेलेगी.
पाकिस्तान बोर्ड को अहमदाबाद में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता सता रही है. यही कारण है कि वो यहां मैच खेलने से मना कर रहे हैं.
यह बात पीटीआई ने पीसीबी सूत्रों के हवाले से दी है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान अपने मैच चेन्नई, कोलकाता या बेंगलुरु में खेलने को तैयार है.
पीसीबी सूत्रों के अनुसार- सेठी ने कहा कि यदि नॉकआउट या फाइनल में पाकिस्तान पहुंचता है, तब अहमदाबाद में मैच खेला जा सकता है.