रवि शास्त्री की कमेंट्री सुनकर हंसने लगे रोहित शर्मा, VIDEO

14 OCT 2023

Credit: Getty Images/ICC

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान  के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.

इस मुकाबले से पहले टॉस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते दोनों टीमों के कप्तानों को हंसी आ गई

रवि शास्त्री ने जैसे ही कहा कि भारत की ओर से ब्लू कॉर्नर में रोहित और पाकिस्तान के लिए ग्रीन कॉर्नर में बाबर आजम.. ये सुनकर रोहित शर्मा हंसने लगे.

इस दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के चेहरे पर भी मुस्कान देखी गई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

रवि शास्त्री का शुमार दुनिया के बेहतरीन कमेंटेटर्स में होता है. 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में उनकी कमेंट्री को कौन भूल सकता है.

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

इस मैच के लिए शुभमन गिल की प्लेइंग-11 में वापसी हुई. गिल को ईशान किशन की जगह शामिल किया गया.