क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सात विकेट से जीत हासिल हुई.
मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों हारिस रऊफ, शाहीन आफरीदी और हसन अली की तिकड़ी कुछ कमाल नहीं कर पाई.
ऐसे में भारतीय टीम ने 192 रनों के टारगेट को 117 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 86 रनों की धांसू पारी खेली.
भारतीय टीम की जीत के बाद रवि शास्त्री ने पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन आफरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया. शास्त्री ने कहा कि शाहीन को लेकर ज्यादा हाइप बनाया जाता है, जो सही नहीं है.
रवि शास्त्री ने कहा, 'लोग कहते हैं कि पाकिस्तान की गेंदबाजी यूनिट काफी जबरदस्त है. ये जबरदस्त बॉलिंग अटैक नहीं है. शाहीन एक अच्छे गेंदबाज हैं, वह नई गेंद से विकेट ले सकते हैं.'
शास्त्री ने कहा, 'लेकिन नसीम शाह नहीं खेल रहे हैं और पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी की गुणवत्ता ऐसी है, तब शाहीन शाह आफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं हैं.'
शास्त्री ने आगे कहा, 'उनको इतना ज्यादा चढ़ाने का कोई जरूरी नहीं है. वह एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन हमें उनकी इतनी अधिक प्रशंसा करने की भी आवश्यकता नहीं है. बढ़ा- चढ़ा कर नहीं बताना चाहिए कि वो जबरदस्त हैं.'