आशा ने छोड़ा आसान कैच, तो वायरल हुआ पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिएक्शन, VIDEO

6 OCT 2024

Credit: GETYY/ STAR/SOCIAL MEDIA

भारतीय टीम ने वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.

दुबई में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद खराब रही. टीम इंडिया ने कई आसान दिखने वाले कैच टपकाए, जो कि पकड़े जा सकते थे.

अब इस मैच से पाकिस्तानी ऑलराउंडर आलिया रियाज का रिएक्शन वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, पाकिस्तानी पारी के 8वें ओवर में अरुंधति रेड्डी की दूसरी गेंद पर ओपनर मुनिबा ने स्कूप शॉट खेला था. इसके बाद बॉल शॉर्ट फाइन लेग पर खड़ी आशा के पास गया, लेकिन आशा से आसान दिखने वाले कैच को टपका दिया.

इसके बाद ड्रेसिंग रूम में खड़ी पाकिस्तानी ऑलराउंडर आलिया रियाज का रिएक्शन सामने आया. आलिया को देखकर लग रहा था कि वह भी सोच रही कि इतना आसान कैच कोई कैसे छोड़ सकता है.

आशा के हाथों छुटे इस कैच से भारतीय टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. मुनीबा अपनी पारी में सिर्फ 2 रन जोड़कर श्रेयंका पाटिल का शिकार हुईं.

मैच में आशा ने दो आसान दिखने वाले कैच टपकाए है. आशा ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना का भी 13वें ओवर में कैच छोड़ा था.

इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट के खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.