17 Feb 2025
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
ICC ने भारत-पाकिस्तान के टिकटों की बिक्री 3 फरवरी से शुरू की गई थी. मगर अब सभी टिकट बिक चुके हैं. यानी मामला हाउसफुल है.
इन सबके बीच ब्लैक मार्केटिंग शुरू हो गई और अब यह अपने चरम पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लैक मार्केटिंग में टिकटों की कीमत लाखों रुपये में पहुंच गई है.
ग्रैंड लॉन्ज स्टैंड का एक प्रीमियम टिकट इस समय ब्लैक में करीब 4 लाख रुपये का बिक रहा है. बड़ी बात यह है कि क्रिकेट के दीवाने खरीद भी रहे हैं.
ग्रैंड लॉन्ज स्टैंड में ही दूसरी ओर जहां बैठने वाली सीट काफी कम्फर्टेबल हैं, वहां के एक टिकट कीमत तो 5 लाख रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है.
बता दें ICC ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले भारतीय टीम के मैचों के टिकटों की कीमत 125 दिरहम (करीब 3 हजार रुपये) रखी गई थी.