भारतीय टीम इस समय एशिया कप में दम दिखा रही है. भारत बनाम पाकिस्तान दूसरा मैच 10 सितंबर को होगा.
एशिया कप के बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है.
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 अक्टूबर को होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
मैच के टिकट पहले ही बुकमायशो पर बिक चुके हैं. एक घंटे के अंदर पूरे टिकट बिक चुके थे और फैन्स परेशान होते रहे.
अब भी देशभर से कई फैन्स अहमदाबाद स्टेडियम पहुंचकर टिकट की तलाश में हैं, पर ऑफलाइन टिकट नहीं मिल रहे.
फैन्स ने आरोप लगाया है कि बोर्ड के ही कुछ लोगों और अन्य लोगों ने सेटिंग करके टिकट रिजर्व में रख लिए हैं.
फैन्स ने आरोप लगाया है कि वो लोग अब इन टिकटों को एक हफ्ते पहले ब्लैक करेंगे. टिकटों की कीमत लाखों में भी होगी.