क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया है.
दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है.
इस मुकाबले को लेकर बॉलीवुड स्टार सलमान खान काफी उत्साहित हैं. सलमान स्टार स्पोर्ट्स के प्री मैच शो में पहुंचे.
सलमान ने इस दौरान भारत को जीत का मंत्र दिया. सलमान ने कहा कि खिलाड़ियों को मैदान में उतरना चाहिए और गेंदों को स्टेडियम के बाहर मारना चाहिए.
सलमान ने कहा, 'प्रेशर तो बहुत ही होगा, आप बाहर जाओ और स्टेडियम के बाहर मारो. पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलो.'
सलमान ने उम्मीद जताई कि टाइगर 3 भी उतना ही हाउसफुल होगा जितना स्टेडियम है. उन्होंने कहा, 'जैसे ये हाउसफुल हो गया है, वो (टाइगर 3) भी हाउसफुल हो जाएगा.'
भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ ओडीआई वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और उसने सभी सात मैच जीते हैं.