केपटाउन की कबाड़ा पिच पर 'सर' जडेजा ने चलाए हथौड़े, रुक गया LIVE मैच

4 JAN 2023

Credit: Getty/Social Media

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला गया. इस मुकाबवले में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की.

इस मुकाबले के दूसरे दिन एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. दरअसल, साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान पिच की सतह पर कुछ दरार आ गए थे.

ऐसे में रवींद्र जडेजा ग्राउंड स्टाफ की मदद करते दिखे. जडेजा ने पिच पर हथौड़ा भी चलाया.

यह पूरा वाकया 19वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद हुआ. उस समय मुकेश कुमार गेंदबाजी कर रहे थे.

हालांकि रोहित शर्मा इस पूरे घटनाक्रम से नाराज आए. रोहित खेल रुकने से खुश नहीं थे क्योंकि उनका मानना था कि मुकेश गेंदबाजी जारी रख सकते थे.

इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. जडेजा पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए.

जडेजा पीठ में तकलीफ के चलते पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे. जडेजा की जगह पहले टेस्ट में अश्विन को मौका दिया गया था.