कुलदीप ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

15 DEC 2023

Credit: Star Sports/Getty Images

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 106 रनों से जीत हासिल की.

टीम इंडिया की शानदार जीत में 'बर्थडे ब्वॉय' कुलदीप यादव का अहम रोल रहा, जिन्होंने 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

कुलदीप ने डोनोवन फरेरा, नंद्रे बर्गर, डेविड मिलर, केशव महाराज और लिजाद विलियम्स को चलता किया.

कुलदीप अब ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर टी20 इंटरनेशनल में पांच विकेट लिए.

टी20 इंटरनेशनल में कुलदीप से पहले कोई खिलाड़ी अपने जन्मदिन पर ऐसा नहीं कर पाया था. इससे पहले जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा के नाम पर था.

हसारंगा ने साल 2021 में भारत के खिलाफ कोलंबो में नौ रन देकर चार विकेट चटकाए थे.

कुलदीप ने दूसरी बार किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इससे पहले कुलदीप ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टी20 में पांच विकेट चटकाए थे.

29 साल के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने भारत के लिए 8 टेस्ट, 101 वनडे और 34 टी20 मुकाबले खेले हैं.