वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में भी एंट्री कर ली है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अपना 8वां मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को खेलना है.
यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. जहां बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) पर एक गंभीर आरोप लगा है.
मैच के टिकटों की कालाबाजारी को लेकर कोलकाता पुलिस ने CAB के साथ बुक माई शो को भी नोटिस भेजा है.
दरअसल, एक क्रिकेट फैन ने कोलकाता के मैदान पुलिस स्टेशन में टिकटों की कालाबाजारी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी.
इसी मामले में पुलिस ने CAB और बुक माई शो के अधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब किया है.
हाल ही में कोलकाता पुलिस ने एक व्यक्ति को इसी मैच के 2500 रुपये के टिकट को 11 हजार में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था.