T20 वर्ल्ड कप फाइनल में बार‍िश के साथ इस चीज का भी खतरा? ऐसा रहेगा मौसम

29 June 2024

Credit: AP, Getty, ICC

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल आज (29 जून) को भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे खेला जाएगा. 

दोनों ही देशों के बीच यह मुकाबला ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा. 

ऐसे में यहां का मौसम कैसा रहेगा, इस पर फैन्स की नजरें रहेंगी. क्या टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी बार‍िश होगी. यह सवाल बना हुआ है. 

Accuweather के अनुसार शनिवार को ब्रिजटाउन में बादल छाए रहेंगे, हवाएं धीरे-धीरे कम होंगी और क्षेत्र के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश के साथ आर्द्रता रहेगी. 

मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उष्णकटिबंधीय तूफान टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में बाधा डाल सकता है. 

ब्रिजटाउन में सुबह 6 से 8 बजे के बीच आंधी-तूफान की संभावना है, और पूरे दिन बारिश का स्तर 51 प्रतिशत है. इसका मतलब यह हो सकता है कि मैच देरी से शुरू होगा.  

यह मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे) शुरू होने वाला है. 

मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 'बादल छाए रहेंगे' और बारिश की संभावना लगभग 30 प्रतिशत तक कम होगी, लेकिन दोपहर 1 से 2 बजे (स्थानीय समयानुसार) के बीच फिर से आंधी-तूफान आने की संभावना है. 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. 30 जून (रविवार) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के लिए रिजर्व डे रहेगा. 

वहीं मैच के ल‍िए आईसीसी ने 190 मिनट का अतिरिक्त समय रखा है, ताकि मैच का नतीजा 29 जून को ही निकाला जा सके. 

अगर रिजर्व-डे में भी बारिश का खलल पड़ता है और मिनिमम 10-10 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता तो भारत और साउथ अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.