भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की.
इस मुकाबले के साथ ही साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर डीन एल्गर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने फैन्स का दिल जीत लिया. रोहित ने डीन एल्गर को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की, जिसपर खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे.
वहीं विराट कोहली ने अपनी जर्सी डीन एल्गर को थमाई. एल्गर इस मैच में अफ्रीकी टीम की कप्तानी भी कर रहे थे.
36 साल के डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट खेले. इस दौरान उन्होंने 37.92 की औसत से 5347 रन बनाए.
टेस्ट क्रिकेट में डीन एल्गर के बल्ले से 14 शतक और 23 अर्धशतक निकले.
एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए आठ टेस्ट मैच भी खेले, जिसमें उनके नाम पर 104 रन दर्ज हैं.