भारत-श्रीलंका मैच टाई होने पर अर्शदीप पर भड़के फैन्स, क‍िया ट्रोल 

3 AUG 2024

Credit: Sony, AP, Getty, BCCI

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो में टाई रहा. यह मुकाबला 2 अगस्त को हुआ. 

इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चर‍िथ असलंका ने लगातार दो गेंदों पर भारत के दो विकेट लेकर मैच को टाई करवाने में अहम भूम‍िका न‍िभाई. 

एक समय भारतीय टीम इस मैच को जीतने की स्थ‍ित‍ि में लग रही थी. लेकिन फ‍िर श्रीलंकाई कप्तान चर‍िथ असलंका ने लगातार 2 विकेट लेकर मैच टाई करवा दिया. 

श‍िवम दुबे (25) और अर्शदीप सिंह (0) 230 के स्कोर पर 48वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर आउट हुए और मैच टाई हो गया. 

इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स को गुस्सा इस बात पर आया कि अर्शदीप को उटपटांग शॉट खेलने की जरूरत क्या थी. 

दरअसल, अर्शदीप चाहते तो आराम से सिंगल रन लेकर भी मैच खत्म कर सकते थे. पर उन्होंने हवाई शॉट खेलने की कोश‍िश की, ज‍िस वजह से वो LBW हो गए और मैच टाई हो गया. 

इसके बाद तो सोशल मीडिया पर फैन्स उखड़ गए, उनकी खूब आलोचना हुई. 

एक यूजर ने लिखा कि अर्शदीप सिह को महेंद्र सिंह धोनी बनने की क्या जरूरत थी. इस यूजर ने धोनी का बाएं हाथ से खेलते हुए मीम भी शेयर किया. 

हालांकि, एक यूजर ने लिखा कि भाई इतना हेट क्यों कर रहे हो, यह वही शख्स है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के ल‍िए सबसे ज्यादा विकेट लिए. 

कई यूजर अर्शदीप का सपोर्ट करते भी दिखे, एक यूजर ने ल‍िखा टीम इंड‍िया की पूरी बैट‍िंग ही फ्लॉप रही, ऐसे में अर्शदीप को दोष देना ठीक नहीं है. 

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई पर खत्म हुआ. मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में आठ विकेट पर 230 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर्स में 230 रनों पर सिमट गई.