सूर्या को लेफ्ट और ऋषभ को राइट... इस क्रिकेटर ने की दोनों हाथों से गेंदबाजी 

27 July 2024

Credit: Getty/BCCI/Sony

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को पल्लेकेल में खेला गया.

इस पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के स्टार ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस छाए रहे. 

दरअसल मैच में मेंडिस ने दोनों हाथों से गेंदबाजी की. मेंडिस ने दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के खिलाफ बाएं हाथ से स्पिन बॉल डाली.

वहीं बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत को मेंडिस ने दाएं हाथ से गेंदबाजी की.

कामिंदु मेंडिस पहले भी दोनों हाथों से गेंदबाजी कर चुके हैं. इससे जुड़े वीडियो वायरल हो चुके हैं.

मेंडिस ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर नहीं हैं. पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी के दौरान दोनों हाथों का इस्तेमाल कर चुके हैं.

मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट दिया. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भी तूफानी बल्लेबाजी की.