'खाला का घर नहीं है...', शोएब ने भारत को फाइनल से पहले चेताया, बोले- ये तो शर्मनाक
16 सितंबर 2023
Credit: GETTy/social media
एशिया कप फाइनल में आज (17 सितंबर) को श्रीलंका और भारत की भिड़ंत है.
अगर फाइनल में बारिश ने खलल डाला तो 18 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है.
एशिया कप फाइनल को लेकर शोएब अख्तर का टीम इंडिया पर रिएक्शन आया है.
शोएब अख्तर ने चेतावनी देते हुए कहा, 'एशिया कप फाइनल जीतना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा'.
शुक्रवार को अंतिम सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को रोमांचक मुकाबले में हराया था.
इस मैच में विराट कोहली सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया था, अख्तर ने इसे शर्मनाक हार करार दिया.
उन्होंने अपने यूट्यब चैनल पर कहा, " हमें उम्मीद नहीं थी कि भारत बांग्लादेश जैसी टीम से हार जाएगा लेकिन हार हुई. यह एक शर्मनाक हार थी.
शोएब बोले, 'पाकिस्तान श्रीलंका से हार गया, वो एशिया कप से बाहर हो गया है जो और भी बड़ी शर्मिंदगी है.'
वह बोले, 'भारत के पास मौका है कि वे फाइनल में जीत हासिल करें, लेकिन ऐसा तभी होगा जब वे वास्तव में अच्छा खेलेंगे, ये खाला जी का घर नहीं है, जहां इंडिया जाकर आराम से जीत लेगा.
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब ने कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है, यह जबरदस्त मुकाबला होगा.