भारतीय टीम ने श्रीलंका का विजय रथ रोककर एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
मंगलवार को भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया. मैच के दौरान कोलंबो के स्टेडियम में झगड़ा भी देखने को मिला.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टैंड में भारत-श्रीलंका के फैन्स एक दूसरे पर टूट पड़े हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीलंकाई टीम की जर्सी पहना एक व्यक्ति दूसरे दर्शक पर हमलावर होता है.
आजम आमिर नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर कर लिखा- भारत-श्रीलंका फैन्स के बीच मारपीट हुई. ये सब मैच के बाद हुआ.
इस यूजर ने अपनी पोस्ट के जरिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान से सवाल भी किया- आप खमोश क्यों हैं?
33 मिनट के इस वायरल वीडियो में श्रीलंका की जर्सी पहने हुए एक युवक दूसरे दर्शक पर हमला करते दिखता है.
हालांकि यह झगड़ा किस वजह से हुआ और इसका क्या परिणाम रहा, इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है.