13 साल के वैभव की चली आंधी... श्रीलंका चारों खाने चित, फाइनल में भारतीय टीम

6 DEC 2024

Credit: Getty/BCCI/Sony

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

6 दिसंबर (शुक्रवार) को शारजाह में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया.

भारतीय टीम को जीत के लिए 50 ओवरों में 174 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने आराम से हासिल कर लिया.

फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा, जिसने पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल में सात विकेट से पराजित किया. फाइनल 8 दिसंबर को दुबई में खेला जाना है.

सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी रहे. वैभव ने महज 36 गेंदों पर 67 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. वैभव ने सिर्फ 24 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.

वैभव ने इससे पहले UAE के खिलाफ भी 46 गेंदों पर 76 रनों की आतिशी पारी खेली थी.

IPL मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 1.10 करोड़ रुपए की बोली लगाकर वैभव को खरीदा है. नीलामी में करोड़पति बनते ही वैभव ने बल्ले से तूफान मचा दिया है.

बता दें कि IPL मेगा ऑक्शन के आखिरी दिन यानी 25 नवंबर को वैभव की उम्र महज 13 साल 243 द‍िन थी. तब करोड़पति बनकर उन्होंने IPL में इतिहास रच दिया था.

बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी वैभव सूर्यवंशी इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर रहे. उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी.