25 July 2024
Credit: Getty/PTI
टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ उसी की धरती पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने जा रही है.
पहले भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का आयोजन होगा.
भारत-श्रीलंका मैचों का टीवी पर प्रसारण सोनी स्पोर्टस नेटवर्क करेगा. इस दौरान Sony स्पोर्ट्स 5 पर अंग्रेजी और Sony स्पोर्ट्स 3 पर हिंदी में मैचों का प्रसारण होगा.
भारत-श्रीलंका सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग Sony liv ऐप और उसके वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी.
इसके अलावा फैन्स डीडी फ्री डिश के डीडी भारती 1.0 चैनल पर मुफ्त में मैचों का आनंद उठा सकते हैं.
भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 27, दूसरा टी20 28 और आखिरी टी20 मुकाबला 30 जुलाई को होगा. ये तीनों टी20 मैच पल्लेकल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.
वहीं वनडे मुकाबले 2 अगस्त, 4 और 7 अगस्त को होंगे. तीनों वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से होंगे.
श्रीलंका की 16 सदस्यीय टी20 टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, चामिंदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो.
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल 27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल 28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल 30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल 2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो 4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो 7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो