सूर्या करेंगे 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका के ख‍िलाफ ये ख‍िलाड़ी बैठेंगे बाहर 

30 JUL 2024

Credit: BCCI, Getty, AP

भारत ने श्रीलंका के ख‍िलाफ जारी टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. आज (30 जुलाई) भारतीय टीम सीरीज का तीसरा मैच खेलने उतरेगी.

चूंकि भारतीय टीम सीरीज को जीत चुकी है, ऐसे में आज टीम इंड‍िया में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. 

सूर्यकुमार यादव इस मैच में शुभमन गिल की एक बार फिर वापसी करवा सकते हैं. 

अगर शुभमन गिल पल्लेकेल में आख‍िरी टी20 में खेले तो संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है; 

शुभमन गिल ने पहले टी20 मैच में 16 गेंदों में 34 रनों की धाकड़ पारी खेली थी, जबकि संजू दूसरे टी20 में 0 पर आउट हो गए थे. 

वहीं आख‍िरी टी20 में वॉश‍िंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है, ऐसे में अक्षर पटेल रेस्ट कर सकते हैं. 

सुंदर ज‍िम्बाब्वे के ख‍िलाफ हाल में हुई सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज थे. तब उन्होंने 8 विकेट झटके थे. 

वहीं अर्शदीप सिंह को रेस्ट देकर कोच गौतम गंभीर खलील अहमद को अर्शदीप सिंह की जगह मौका दे सकते हैं. 

अर्शदीप टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे सफल बॉलर थे. वहीं खलील की बात की जाए तो वह 16 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं. 

भारत-श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11 भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉश‍िंगटन सुंदर, खलील अहमद, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो और रमेश मेंडिस.