12 June 2024
Getty, PTI, APF, Social Media
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (12 जून) एक अहम मुकाबला होगा.
ग्रुप-ए में भारत और अमेरिका की टक्कर होगी. इससे पहले ही अमेरिकी टीम से खेल रहे अली खान ने विराट कोहली को वॉर्निंग दी है.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जन्मे अली ने कहा- कोहली हमेशा से पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उनके खिलाफ खेलना वाकई बहुत अच्छा होगा.
अली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा- वह मैदान पर बहुत जोशीले हैं, लेकिन मैं भी ऐसा ही हूं. मैदान पर अगर माहौल गर्म होता है तो मैं भी वैसा ही खेल दिखाता हूं.
अली ने कहा कि कोहली आग हैं तो मैं भी वही बन सकता हूं. उन्होंने कहा- मेरा मतलब है कि आपको आग से आग का खेल खेलना होता है.
बता दें कि भारत और अमेरिका ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर है, जबकि अमेरिका दूसरे नंबर पर है.
भारत और अमेरिका के बीच होने वाले मुकाबले में जो भी टीम मैच जीतेगी, वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लेगी. इसमें भारत की दावेदारी मजबूत है.