इन 2 ताबड़तोड़ भारतीयों का टेस्ट में डेब्यू, एक वनडे में जमा चुका डबल सेंचुरी

इन 2 ताबड़तोड़ भारतीयों का टेस्ट में डेब्यू, एक वनडे में जमा चुका डबल सेंचुरी

Aajtak.in

12 जुलाई 2023

Credit: Getty and BCCI

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज (12 जुलाई) से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है.

डोमिनिका में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है

इस मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया में ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला है.

इन दोनों को ही विराट कोहली ने टेस्ट कैप सौंपी. दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम में एलिक अथानजे को डेब्यू का मिला है.

यशस्वी का यह इंटरनेशनल क्रिकेट का ही डेब्यू मैच है. जबकि ईशान 14 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं.

ईशान ने वनडे में डबल सेंचुरी भी जमाई है. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की पारी खेली थी.

विकेटकीपर ईशान और ओपनर यशस्वी के आने से टीम इंडिया अब टेस्ट में थोड़ा आक्रामक खेल भी दिखा सकती है.