भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 1 पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी.
इस तरह टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
अब दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज ने अंतिम टेस्ट के लिए अपनी 13 खिलाड़ियों की टीम में अनकैप्ड स्पिनर केविन सिंक्लेयर को शामिल किया है.
केविन सिंक्लेयर के आने से वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को स्पिन का एक और ऑप्शन मिलेगा.
केविन आउट करने के बाद अपने उछल कूद वाले जश्न के लिए जाने जाते हैं.
वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए रेमन रीफर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. रीफर ने महज 2 और 11 रन बनाए थे. वहीं उन्हें विकेट नहीं मिला था.
नए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप राउंड के पहले मैच में कैरेबियाई टीम को शर्मनाक हार मिली थी.
दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल,
जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन ट्रैवलिंग रिजर्व: टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन