Aajtak.in/Sports
संजू सैमसन की वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है.
सैमसन ने आखिरी बार वनडे इंटरेनशनल मैच पिछले साल 25 नवम्बर को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेला था.
ऐसे में उनकी वापसी से यह माना जा रहा है कि वह ODI वर्ल्ड कप 2023 की टीम का भी हिस्सा हो सकते हैं.
वहीं सुनील गावस्कर ने तो यहां तक कह दिया संजू सैमसन को टेस्ट टीम में भी जगह मिलनी चाहिए.
लिटिल मास्टर गावस्कर ने संजू सैमसन को अद्भुत टैलेंट करार दिया है.
गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल को ODI सीरीज में ना चुने जाने पर हैरानी जताई है.
गावस्कर ने कहा कि यशस्वी का प्रदर्शन IPL में जोरदार रहा था.
जायसवाल ने IPL 2023 के 14 मैचों में 48.08 के एवरेज और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे.
वैसे संजू सैमसन ने 11 ODI में 66 के एवरेज से 330 रन बनाए हैं. संजू का ODI डेब्यू 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ रहा.
घरेलू क्रिकेट में केरल की टीम से खेलने वाले संजू सैमसन 17 टी-20 में 133.77 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं.
संजू IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान थे.
इस सीजन में उनके बल्ले से 14 मैचों में 153.39 के स्ट्राइक रेट और 30.17 के एवरेज से 362 रन आए थे.
संजू सैमसन को कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट शानदार टैलेंट करार कर चुके हैं. हालांकि, उनको अपेक्षाकृत कम मौके मिले हैं.