'क्या चाहिए तेरे को', रोहित शर्मा ने पत्रकारों के सामने बर्थडे बॉय ईशान किशन से लिए मजे!  

'क्या चाहिए तेरे को', रोहित शर्मा ने पत्रकारों के सामने बर्थडे बॉय ईशान किशन से लिए मजे!  

Aajtak.in

19   July 2023

Credit: ICC/Getty/ BCCI

भारत ने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ पहले टेस्ट में 1 पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी. 

इस तरह टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. 

अब दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई से त्र‍िन‍िदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. 

पिछले टेस्ट मैच में ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल ने डोमिनिका के रोसीयू में डेब्यू किया था. 

इसी बीच रोहित शर्मा का एक फनी वीडियो वायरल हुआ है, इसमें वह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे हैं. 

रोहित शर्मा से पत्रकार पूछते हैं कि ईशान किशन का बर्थडे 18 जुलाई को था? डेब्यू तो हो गया है उनका, और क्या गिफ्ट देंगे? 

इस पर रोहित कहते हैं, ' क्या बर्थडे गिफ्ट चाहिए? क्या चाहिए तेरे को... सब तो है. टीम से पूछना पड़ेगा. 

आगे रोहित ईशान पर तंज कसते हुए कहते हैं, बर्थडे गिफ्ट तो तू दे हमें 100 रन करके...

वहीं बीसीसीआई ने भी ईशान किशन का बर्थडे के मौके पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उनका पूरा रूटीन दिखाया गया. 

ईशान किशन ने पहले टेस्ट मैच में काफी धीमी बल्लेबाजी की थी, इस पर रोहित शर्मा भड़क उठे थे. 

ईशान किशन ने पहले टेस्ट मैच में काफी धीमी बल्लेबाजी की थी, इस पर रोहित शर्मा भड़क उठे थे.