Aajtak.in
Credit: Getty/INSTAGRAM
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद स्वदेश लौट आए हैं.
कोहली स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से भारत लौटे. कोहली ने तस्वीरें शेयर करके प्लेन के पायलट अबू पटेल का शुक्रिया अदा किया.
अब अबू पटेल ने भी कोहली के नाम एक इमोशनल पोस्ट किया. अबू ने लिखा,'बहुत कम लोगों को अपने आदर्श (Ideal) के जीवन में बदलाव लाने का अवसर मिलता है. आपकी सेवा के लिए हमेशा हाजिर हूं.'
विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.
फिर दूसरे और तीसरे वनडे मैच के लिए विराट कोहली के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया.
कोहली और रोहित मौजूदा टी20 सीरीज में भी टीम का पार्ट नहीं हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
अब कोहली एशिया कप में नजर आएंगे. एशिया कप 31 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक खेला जाना है.