'क्या मैं फाइनल खेलने लायक...', अश्विन का फैन हुआ ये PAK दिग्गज

'क्या मैं फाइनल खेलने लायक...', अश्विन का फैन हुआ ये PAK दिग्गज

Aajtak.in

14 जुलाई 2023

Credit: Getty, BCCI, Social Media

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आर. अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अश्विन ने पहली पारी में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए.

आर. अश्विन के यादगार प्रदर्शन से पाकिस्तान के पू्र्व स्पिनर दानिश कनेरिया भी काफी प्रभावित हैं.

पाकिस्तान के लिए 261 टेस्ट विकेट लेने वाले कनेरिया ने कहा कि अश्विन ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के मैनेजमेंट को तगड़ा जवाब दिया है.

कनेरिया कहते हैं, 'अश्विन शानदार गेंदबाज हैं. उनका प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट को करारा जवाब था. जैसे वह पूछ रहे हों- क्या मैं WTC फाइनल में खेलने के लायक नहीं. उन्होंने गेंद को बोलने दिया.'

कनेरिया कहते हैं, 'मुझे लगा कि यह बहुत अच्छा प्रदर्शन था. पिच पर पहले थोड़ी नमी थी लेकिन बाद में स्पिन होने लगी. पिच थोड़ा सूख चुका है, बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए गति सही रखनी होगी.'

इस शानदार गेंदबाजी के दौरान अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए. अश्विन ऐसा करने वाले दुनिया के 16वें गेंदबाज हैं.

अश्विन ने 33वीं बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. अश्विन को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह नहीं मिली थी.