ईशान किशन कर रहे थे इस 'बवाली' विकेटकीपर की नकल, फिर...

ईशान किशन कर रहे थे इस 'बवाली' विकेटकीपर की नकल, फिर...

Aajtak.in

12  July 2023

Credit: ICC/Getty/ECB/ BCCI

एशेज सीरीज 2023 के दौरान लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो जिस तरह एलेक्स कैरी द्वारा स्टम्प आउट हुए, उस पर खूब बवाल हुआ था.

अब ठीक एलेक्स कैरी की तरह ईशान किशन ने भी वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ मैच में विंडीज ख‍िलाड़ी जेसन होल्डर को आउट करने की कोश‍िश की.

ईशान किशन ने मैच में एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार करने की कोश‍िश की. ईशान किशन का यशस्वी जायसवाल का यह डेब्यू टेस्ट था

किशन ने 31वें पहली बार रवींद्र जडेजा की गेंद पर होल्डर को आउट करने की कोश‍िश की. होल्डर कट करने से चूके, और ईशान ने होल्डर की ग‍िल्ल‍ियां बिखेर दीं.  

इसके बाद यह निर्णय थर्ड अम्पायर के पास गया, जहां थर्ड अम्पायर ने होल्डर को नॉट आउट करार दिया. 

33वें ओवर में होल्डर क्रीज से बाहर चले गए, जिसके बाद किशन ने फिर से स्टम्प‍िंग कर दी. लेकिन अंपायरों ने किशन को बताया कि ओवर हो गया था. 

ऐसे में दोनों ही बार ईशन किशन की कोश‍िश फ्लॉप रही. भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिन‍िका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हराया.

इस तरह भारत की सीरीज में बढ़त 1-0 हो गई है. इस टेस्ट मैच के हीरो 12 विकेट लेने वाले अश्व‍िन और 171 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल रहे.