Aajtak.in
Credit: Getty and BCCI
विकेटकीपर ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू किया.
मुकाबले में ईशान किशन ने काफी प्रभावित किया और उन्होंने रेमन रीफर और जोशुआ डा सिल्वा के कैच लिए.
ईशान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें किशन भारतीय खिलाड़ियों को सुझाव दे रहे हैं.
ईशान वीडियो में कह रहे हैं, 'विराट भाई, थोड़ा सा सीधा बस. यश थोड़ा सीधा.'
ईशान किशन की विकेटकीपिंग देखकर फैन्स को स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की याद आ गई.
पंत भी विकेटकीपिंग के दौरान खिलाड़ियों को विकेट के पीछे से मजाकिया तरीके से सलाह देते दिखते थे.
पंत इंजरी के चलते क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. पंत के इस साल मैदान पर वापसी करने की संभावना नहीं है.