किंग कोहली की 'सुस्त बल्लेबाजी',  फिर भी सहवाग को पछाड़ा, बनाया ये रिकॉर्ड!

14 जुलाई 2023

फोटो: सोशल मीडिया, गेटी 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिन‍िका के रोसीयू में पहला टेस्ट मैच जारी है. 

इस टेस्ट मैच में विराट कोहली ने भारत की ओर से सर्वाध‍िक रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. 

विराट कोहली के अब कुल रन 8515 हो गए हैं. वहीं वीरेंद्र सहवाग के 103 मैचों में 8503 रन थे.

कोहली से आगे टेस्ट रनों में अब वीवीएस लक्ष्मण (8781), सुनील गावस्कर (10122), राहुल द्रव‍िड़ (13265), सच‍िन तेंदुलकर (15921) हैं. 

इससे पहले इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रनों पर पर ही लुढ़क गई.

जवाब में भारत ने दूसरे दिन खेल की समाप्त‍ि पर 312/2 का स्कोर बना लिए हैं.  

भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रनों की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल महज 6 रन पर चलते बने. 

डेब्यू टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल (143 नॉट आउट ) और विराट कोहली (36 नॉट आउट) विकेट पर टिके हुए हैं. 

मैच में विराट कोहली ने 80 गेंदों के बाद पहला चौका लगाया. इस दौरान उनका जश्न देखने लायक था. 

विराट कोहली चौका जड़ते ही दौड़े फिर मुक्के को हवा में लहराया. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

यह भारत की पारी का 109वां ओवर था, जिसे वेस्टइंडीज के स्प‍िनर वॉरिकन फेंक रहे थे. 

बहरहाल, इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-प‍िता को द‍िया.