टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में पहला मैच 4 रनों से हार गई. एक समय टीम जीत की स्थिति में लग रही थी.
वेस्टइंडीज के 149 रनों के जवाब में हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया 145 रनों पर सिमट गई.
टीम इंडिया ने महज 32 रनों के अंदर अपने 5 विकेट गंवा दिए. कुल मिलाकर ओवर कॉन्फिडेंट टीम इंडिया पर भारी पड़ गया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के मैनेजमेंट से भी एक भयंकर गलती भी देखने को मिली.
यह सब मैच के आखिरी ओवर में हुआ, जब युजवेंद्र चहल बल्लेबाजी करने के लिए मुकेश कुमार से पहले आ गए.
जबकि पैड पहनकर मुकेश कुमार उनसे पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार थे, पर चहल मैदान करीब 1/3 हिस्से तक आ चुके थे.
ऐसे में नियमत: उनको बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा. एकबारगी को रिजर्व प्लेयर उमरान मलिक ने युजवेंद्र को इशारा भी किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
जिस वक्त चहल मैदान पर भागते हुए चले आए, तब टीम इंडिया को जीत के लिए महज 5 गेदों पर 10 रन चाहिए थे.
चहल से पहले मुकेश कुमार आते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. चहल ने अब तक कुल 76 टी20 खेले हैं, जहां उनके खाते में महज 6 रन हैं.
तरौबा (त्रिनिदाद) के ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय टीम के पास 200वां टी20 मुकाबले में इतिहास रचने का मौका था, लेकिन उसने इसे शिथिल रवैये के कारण गवां दिया.