'भारत वर्ल्ड कप फाइनल हार जाएगा, अगर...', युवराज ने क्यों दिया ऐसा बयान! VIDEO

19 NOV 2023 

Credit: Getty, ICC

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (19 नवंबर) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला है. 

दोनों ही टीमों को लेकर तमाम द‍िग्गज ख‍िलाड़ी अलग-अलग तरह से बयान दे रहे हैं. युवराज सिंह का भी रोह‍ित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया पर र‍िएक्शन आया है. 

युवराज का मानना है कि टीम इंडिया को को बड़ी गलतियों से बचना होगा, वरना ऑस्ट्रेलिया के पास ट्रॉफी जीतने के लिए पर्याप्त अनुभव है. 

उन्होंने कहा, भारत अपनी गलतियों से फाइनल हार सकता है. हमने इसे अतीत में ऐसा देखा है. टॉप तीन बल्लेबाजों का चलना बहुत महत्वपूर्ण हैं. 

अगर वो तीन बल्लेबाज रन बनाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पास कोई मौका नहीं है. वहीं अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम हमारे टॉप तीन बल्लेबाजों पर काबू कर लेती है, तो भारत दबाव में होगा. 

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मध्यक्रम स्थिति को कैसे संभालता है. युवराज स‍िंह वर्ल्ड कप में भारत की जीत की संभावनाओं पर बात कर रहे थे. 

इस दौरान युवराज ने मौजूदा भारतीय टीम की तुलना ऑस्ट्रेलिया की 2003 टीम से भी की, वह बोले- भारत उसी तरह से क्रिकेट खेल रहा है जैसे हमने 2003 में ऑस्ट्रेलिया का देखा था. 

उन्होंने कहा, वो (ऑस्ट्रेलिया) तब भी अपराजित थे और फाइनल में हमसे मिले थे, अब भारत अपराजित है और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. युवी ने कहा, ''भारत मजबूत दिख रहा है और वर्ल्ड कप जीत सकता है''. 

युवी हिटमैन की कप्तानी से खुश भी नजर आए और बोले- “रोहित शर्मा टीम के लिए खेलते हैं और एक अच्छे लीडर हैं.  उन्होंने गेंदबाजी में शानदार बदलाव किए.”