राहुल द्रविड़ हुए बेरोजगार... वर्ल्ड कप जीतकर बोले- कोई ऑफर है तो बताओ

30 June 2024

Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सफर पूरा हो गया. उनका कार्यकाल इस टूर्नामेंट तक का ही था.

भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 17 साल बाद दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता. साथ ही 11 साल का ICC ट्रॉफी का सूखा भी खत्म किया.

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद द्रविड़ ने कहा कि वे अब बेरोजगार हो गए हैं. उन्हें नई नौकरी की तलाश है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह मजेदार प्रतिक्रिया दी.

द्रविड़ ने कहा- मैं इस जीत से मूव ऑन कर जाऊंगा. मेरा मतलब है कि अगले सप्ताह मेरा जीवन पहले जैसा ही रहेगा. मैं बेरोजगार हो जाऊंगा बस यही अंतर आएगा.

हंसते हुए पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने आगे कहा- अगले सप्ताह मेरे पास काम नहीं होगा कोई ऑफर्स है तो बताएं. लेकिन यह शानदार पल है.

द्रविड़ 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के हेड कोच बने थे. उनके रहते भारत ने 3 ICC टूर्नामेंट के फाइनल खेले और एक जीता.

वायरल वीडियो...