भारतीय क्रिकेटर्स का बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट करने और उनसे शादी करने का चलन चलता आ रहा है
कोहली, हार्दिक और युवराज समेत तमाम प्लेयर्स ने शादी की है, अब केएल राहुल का नंबर लग रहा है
विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को अनुष्का शर्मा से शादी की, उनकी एक बेटी वामिका भी है
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक्ट्रेस नताशा से 2020 में शादी की, अब वह बेटे अगस्त्या के पिता हैं
हरभजन सिंह ने भी एक्ट्रेस गीता बसरा को दिल दिया और 2015 में शादी कर ली, दोनों के दो बच्चे हैं
जहीर खान ने एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से नवंबर 2017 में शादी की, अब वह दो बच्चों के पैरेंट्स हैं
युवराज सिंह ने नवंबर 2016 में हेजल कीच से शादी की, उनका एक बेटा ओरियन कीच सिंह है
केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, दिसंबर में दोनों के शादी करने की खबरें हैं