आईसीसी चैम्पियनशिप के तहत बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने 108 रनों के अंतर से हराया.
टीम इंडिया अब 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. इस मैच में ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 86 रनों की शानदार पारी खेली.
वहीं जब जेमिमा ने गेंदबाजी में भी गजब का स्पेल किया. उन्होंने 3.1 ओवर्स में केवल 3 रन देकर 4 विकेट झटक लिए.
मैच में जेमिमा को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया.
मैच के बाद जब प्रेजेंटेटर ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को बुलाया तो उन्हें जेमिमा कह दिया.
इसके बाद तपाक से हरमनप्रीत ने प्रेजेंटेटर को करेक्ट किया और अपना नाम हरमनप्रीत कौर बताया.
इस मैच में भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में पहले खेलते हुए 228/8 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की महिला टीम 120 रनों पर लुढ़क गई.