टीम इंड‍िया को म‍िलेगा एक और कोच! BCCI ने की ये तैयारी,गंभीर को...

16 JAN 2025

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में एक नए सदस्य की तलाश में है. 

Credit: Getty,PTI, AP, BCCI 

क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि खास तौर पर बल्लेबाजी कोच को शामिल करने की संभावना तलाश रहा है. 

हालांकि अभी तक इसकी कोई आध‍िकार‍िक घोषणा नहीं की गई है. 

लेकिन बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के बीच चर्चा से पता चलता है कि सपोर्ट स्टाफ को मजबूत करने की जरूरत है. 

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है, जिनमें कुछ पूर्व घरेलू क्रिकेट दिग्गज भी शामिल हैं. हालांकि इस पर अंत‍िम निर्णय नहीं लिया गया है. 

वर्तमान में भारत के कोचिंग स्टाफ में हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा मोर्ने मोर्केल (गेंदबाजी कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), रेयान टेन डोएशेट (सहायक कोच) और टी दिलीप (फील्ड‍िंग कोच) शामिल हैं. 

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे और हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में लगातार हार के बाद, कोचिंग स्टाफ की भूमिका और कार्यप्रणाली की भारी आलोचना हुई है. 

खासतौर पर विराट कोहली ज‍िस तरह ऑस्ट्रेल‍ियाई सीरीज में लगातार आफ स्टम्प के बाहर की गेंद से छेड़खानी करते हुए आउट हुए थे. 

11 जनवरी को मुंबई में र‍िव्यू बैठक में सपोर्ट स्टाफ की भूमिका पर चर्चा की गई, इस दौरान रोह‍ित शर्मा और विराट कोहली के फॉर्म पर भी चर्चा हुई. 

यही यह एक कारण है कि कोचिंग स्टाफ में नए लोगों को शामिल करने की जरूरत समझी जा रही है. 

हालांकि, यह बात स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई नियुक्ति के साथ आगे बढ़ेगा या नहीं, लेकिन ऐसा लगता है कि बल्लेबाजी में कोचिंग विभाग को मजबूत करने के बारे में सुझाव दिए गए हैं.