वेस्टइंडीज में भड़के भारतीय खिलाड़ी... फ्लाइट के लिए किया 4 घंटे इंतजार

Aajtak.in/Sports

27  July 2023

Credit: Getty and BCCI

टेस्ट सीरीज जीतकर अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

पहला मैच गुरुवार (27 जुलाई) को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में होगा. मुकाबला भारत में शाम 7 बजे से शुरू होगा.

मगर इससे पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम के खिलाड़ी नाराज नजर आ रहे हैं.

टीम को टेस्ट सीरीज के बाद त्रिनिदाद से बारबाडोस जाना था. इसके लिए उन्हें फ्लाइट का 4 घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फ्लाइट को त्रिनिदाद से बारबाडोस के लिए 11 बजे रात को उड़ान भरना था, पर वो 4 घंटे लेट रही.

टीम मैनेजमेंट ने BCCI से इसकी शिकायत की और कहा कि मैच से पहले खिलाड़ियों के लिए भरपूर नींद लेना जरूरी है.

मैनेजमेंट ने BCCI से आग्रह किया है कि आगे से खिलाड़ियों की फ्लाइट को रात के लिए बुक ना की जाए.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि भारतीय बोर्ड ने टीम मैनेजमेंट के इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है.