हार्दिक पंड्या 29 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ मैच से भी बाहर रह सकते हैं.
पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान लगी टखने की चोट से यह ऑलराउंडर अभी उबर नहीं पाया है.
हार्दिक पंड्या इसी वजह से धर्मशाला में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. उसके बाद ऐसी खबरें थी कि वो लखनऊ में खेल सकते हैं.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हार्दिक पंड्या की चोट गंभीर नहीं है, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनकी चोट को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहता है.
एक खेल वेबसाइट को बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने बताया कि वो अगले मैच से बाहर रह सकते हैं, ऐसा ऐहतियातन किया जाएगा. हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है.
रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि अब हार्दिक पंड्या 1 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए दिख सकते हैं.
ऐसे में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ उसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतर सकती है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी.
पंड्या की अनुपस्थिति में, टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे. मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया था.
वर्ल्ड कप मे फ्लॉप रहे शार्दुल ठाकुर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाहर बैठाया गया. शार्दुल ने 3 मैचों में महज 2 विकेट झटके और वो बहुत महंगे साबित हुए थे.
उनकी जगह टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी ने धांसू गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल कर 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे.