'आई एम रेडी', PAK टीम का कोच बनने को तैयार हैं जडेजा, VIDEO 

6 DEC 2023 

Credit: Getty, Instagram

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगान‍िस्तान टीम के मेंटर रहे भारतीय दिग्गज ख‍िलाड़ी अजय जडेजा का एक बयान चर्चा में हैं. 

दरअसल, अजय जडेजा से पूछा गया था कि क्या वो पाकिस्तानी टीम का कोच बनने को तैयार हैं. 

जडेजा ने इस पर तपाक से कहा कि वो पाकिस्तानी टीम का कोच बनने का तैयार हैं. जडेजा बोले- आई एम रेडी. 

दरअसल, अफगान‍िस्तान टीम की पाकिस्तानी टीम से तुलना को लेकर पूर्व दिग्गज ख‍िलाड़ी से सवाल पूछा गया था. 

जडेजा ने कहा, "मैंने अफगानी टीम के साथ अपनी लर्न‍िंग शेयर की. मेरा मानना है कि पाकिस्तान भी कभी अफगान‍िस्तान जैसा ही था."

इस दौरान जडेजा यह कहने से  भी नहीं चूके कि अफगान‍िस्तान टीम के जो ख‍िलाड़ी रिजर्व में हैं, वो मौजूदा टीम से भी ज्यादा शानदार हैं.

Sports Tak के साथ हुए इस इंटरव्यू में जडेजा ने पाकिस्तानी टीम के साथ पुराने दौर को याद किया और कहा कि तब हम लोग खुलकर बात कर लेते थे. 

52 साल के पूर्व स्टार ऑलराउंडर अजय जडेजा ने 13 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. जबकि कुल 196 मैच खेले. जिसमें तीन वर्ल्ड कप शामिल हैं. 

अजय के नाम 6 शतक और 30 फिफ्टी हैं. उन्होंने 37.47 की औसत से 5359 रन बनाए. उन्होंने 15 टेस्ट में 576 रन बनाए. अजय ने मीडियम पेस बॉलिंग करते हुए वनडे में 20 विकेट भी लिए हैं.