22 साल की बेटी, 42 की उम्र...देखें श्वेता तिवारी का टशन 

13 JUL 2024

Credit: Getty, AFP, Reuters

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंड‍िया के कोच रह चुके अंशुमान गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं. 

अंशुमान गायकवाड़ की हालत को देख अब कप‍िल देव ने मदद का बीड़ा उठाया है. 

कप‍िल देव ने अंशुमान गायकवाड़ की मदद के ल‍िए अपनी पेंशन डोनेट करने का फैसला किया है. 

1983 वनडे टीम के चैम्प‍ियन कप्तान कप‍िल देव ने कहा मोह‍िंदर अमरनाथ, संदीप पाट‍िल, मदन लाल और कीर्ति आजाद भी अपने साथी की मदद के लिए आगे आए हैं. 

संदीप पाट‍िल ने पिछले सप्ताह 'म‍िड डे' में अपने कॉलम में इस बात का खुलासा किया था कि वह लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्प‍िटल में गायकवाड़ से मिले थे. 

पाट‍िल ने ही यह भी बताया था कि गायकवाड़ ने उनसे कहा था कि उन्हें इलाज के ल‍िए मदद की जरूरत होगी. 

पाट‍िल ने अपने कॉलम में यह भी कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनकी इलाज को प्राथमिकता देगा. 

अब कप‍िल देव ने भी BCCI से अंशुमान गायकवाड़ की मदद करने का आह्वान किया है. 

कप‍िल देव ने SportsStar मैग्जीन से कहा कि वह अंशु (अंशुमान गायकवाड़) के साथ खेले हैं, ऐसे में वह उनको इस हालत में नहीं देख सकते हैं. उन्हें उम्मीद है कि BCCI इस मामले में आगे बढ़ेगा. 

इससे पहले संदीप पाट‍िल ने कहा था कि उनकी BCCI के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार से बात हुई है, ज‍िन्होंने गायकवाड़ की मदद की बात कही थी.