अफगानिस्तान का इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है, अफगानी टीम ने 3 नवंबर को नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हरा दिया.
इस जीत के बाद अफगानी कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि हमारी टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए खुद को तैयार कर रही है, अगर वे इसमें सफल रहे तो यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.
मोहम्मद नबी (28 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद शाहिदी (नाबाद 56) और रहमत शाह (52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने डच टीम को मात दी.
वहीं अफगानिस्तान की जीत पर एक बार फिर भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने डांस किया, उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है.
इससे पहले इरफान पठान श्रीलंका पर अफगानिस्तान की 30 अक्टूबर को जीत के बाद भी जमकर नाचे थे. उनके साथ तब कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह भी नाचने लगे.
वैसे सबसे पहली बार इससे पहले इरफान तब भी चर्चा में आए थे जब अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर चेन्नई में जीत के बाद बीच मैदान पर उन्होंने जमकर ठुमके लगाए थे.
इस वीडियो को खुद इरफान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस दौरान इरफान और राशिद खान की जुगलबंदी देखने लायक थी. बाद में इरफान ने राशिद खान को गले लगा लिया था.