Aajtak.in/Sports
भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने इंटरनेशनल योग दिवस पर अपना एक फोटो शेयर किया.
उन्होंने एक वीडियो भी इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया, जहां वह बारिश में प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो के कैप्शन में मयंक ने लिखा, 'यदि आप बारिश का उपयोग प्रशिक्षित करने के लिए करते हैं तो ये आपका खेल खराब नहीं करती है'.
मयंक अग्रवाल भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर ओपनर खेल चुके हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2022 में खेला था.
उन्होंने 21 टेस्ट मैचों में 41.33 के एवरेज से 1488 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.
मयंक ने 5 ODI मैचों में 91 रन बनाए हैं. वहीं वो 91 फर्स्ट क्लास मैचों में 6846 रन बना चुके हैं.
इसके अलावा वह लिस्ट ए के 98 मुकाबलों में 4296 रन बना चुके हैं.
मयंक अग्रवाल आईपीएल के 123 मैचों में 22.98 के एवरेज और 133.66 के स्ट्राइक रेट से 2597 रन स्कोर कर चुके हैं.
मयंक अग्रवाल की शादी आशिता सूद से 2018 में हुई थी. जो पेशे से वकील हैं, आशिता के इंस्टाग्राम पर 91 हजार फॉलोअर्स हैं.
32 साल के मयंक अग्रवाल के ससुर प्रवीण सूद CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) के डायरेक्टर हैं.
प्रवीन सूद 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के IPS अधिकारी हैं. वह कर्नाटक के DGP भी रह चुके हैं.