भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसमें टीम 2-1 से आगे है.
इस सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (28 नवंबर) को गुवाहाटी में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीती.
इसी दिन भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंध गए हैं. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
गोरखपुर के एक होटल में दोनों की शादी हुई. मुकेश की लाइफ पार्टनर छपरा के बनियापुर बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या सिंह हैं.
शादी के दौरान के ही कई वीडियो वायरल हुए हैं. दो अलग-अलग वीडियो में मुकेश और उनकी पत्नी दिव्या गाने पर डांस करते दिख रहे.
दिव्या ने सबसे फेमस गाने 'लगावेलू जब लिपिस्टिक' पर डांस किया. जबकि मुकेश ने भी बॉलीवुड गाने पर दोस्तों संग जमकर डांस किया.
शादी के बाद 4 दिसंबर को मुकेश अपने पैतृक गांव काकड़कुंड में एक बड़ा रिसेप्शन देंगे. उनकी सगाई इसी साल फरवरी में हुई थी.
मुकेश को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रखा गया था.
मुकेश ने सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले थे, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 ही विकेट मिला था. मुकेश ने सीरीज के बाकी 3 मैचों से शादी के लिए छुट्टी ली है.
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी मुकेश को शादी की शुभकामनाएं दीं.