18 February 2022

इतनी खूबसूरत हैं ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा

Pic credit: ishanegi_


भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत  इन दिनों अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में हैं. 

Pic credit: rishabpant

क्रिकेट के अलावा ऋषभ पंत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

Pic credit: ishanegi_

ईशा देहरादून की रहने वाली हैं और वह पेशे से एक व्यवसायी और इंटीरियर डिजाइनर हैं. 

Pic credit: ishanegi_


ईशा नेगी ने देहरादून के जीसस एंड मैरी  से स्कूलिंग और नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से कॉलेज की पढ़ाई की है.

Pic credit: ishanegi_

साल 2020 की शुरुआत में ऋषभ पंत  ने ईशा नेगी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Pic credit: ishanegi_

तब पंत ने ईशा से खुलकर अपने इश्क का इजहार किया था.

Pic credit: ishanegi_

ईशा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट किया करती हैं. दिखने में वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

Pic credit: ishanegi_

इससे पहले ऋषभ पंत का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ भी जुड़ चुका है. 

Pic credit: ishanegi_

हालांकि कुछ वक्त बाद खबरें आईं कि उर्वशी और ऋषभ पंत के रास्ते अलग हो गए.

Pic credit: urvashirautela
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More