12 NOV 2024
Credit: instagram
क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन ने अपने हालिया खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. आर्यन हाल ही में हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई है.
सर्जरी के बाद बांगड़ के क्रिकेटर इस बेटे ने अपना नाम आर्यन से बदलकर अनाया रख लिया. यानी आर्यन जो कि 11 महीने पहले तक लड़के थे, अब वो लड़की बन चुके हैं.
आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपने 11 महीने के हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के सफर को शेयर किया.
अनाया में तब्दील हुए आर्यन फिलहाल इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहते हैं. वह वहां एक काउंटी क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं.
अब आर्यन ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में दिखाया कि कैसे वो क्रिसमस मनाने के लिए जोरदार तैयारी करने में जुटे हैं.
आईसीसी के नियमानुसार ट्रांस एथलीटों को वूमेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं है. यह निर्णय नवंबर 2023 में लिया गया था.
वहीं बात अगर संजय बांगड़ की हो तो वो मौजूदा दौर के एक बेहतरीन कोच माने जाते हैं. बांगड़ ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोचिंग दी है.
52 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट लिए.