मैच देखने आई कश्मीरी लड़की को दिल दे बैठे सरफराज, चुपके से किया निकाह

19 Feb 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट से डेब्यू किया. उन्होंने डेब्यू इनिंग्स में 66 गेंदों पर 62 रन बनाए. फिर दूसरी पारी में भी उन्होंने नाबाद 68 रनों का योगदान दिया.

सरफराज के डेब्यू मैच के दौरान उनके पिता नौशाद और पत्नी रोमाना जहूर भी मैदान पर मौजूद रहे. ये सभी भावुक नजर आए.

इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते ही धुआंधार पारी से दिल जीतने वाले स्टार क्रिकेटर सरफराज खान की लव स्टोरी काफी फिल्मी है.

सरफराज ने पिछले साल 6 अगस्त को कश्मीर में शोपियां जिले के पशपोरा गांव की रहने वाली रोमाना जहूर से चुपके से निकाह किया था.

तब रोमाना की बहन ने बताया था- हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि इतना अच्छा रिश्ता आएगा. रोमाना दिल्ली में MSC की पढ़ाई कर रही थी.

उन्होंने बताया- सरफराज की कजिन भी रोमाना के साथ पढ़ाई कर रही थी. रोमाना एक बार मैच देखने के लिए गई थी. कजिन ने ही सरफराज को रोमाना से मिलाया था.

इसके बाद सरफराज ने सीधे कजिन से कहा था कि उन्हें रोमाना से शादी करना है. इसके बाद परिवार तक बात पहुंची और यह रिश्ता तय हुआ.

26 साल के सरफराज के कहने के बाद ही उनके परिवारवाले शादी का रिश्ता लेकर 26 साल की रोमाना के घर गए थे. यहीं से बात बनी और दोनों एकदूसरे के हो गए.

सरफराज ऐसे चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्हें डेब्यू टेस्ट मैच के दौरान दोनों ही पारियों में 50+ स्कोर किए.

सरफराज से पहले दिलावर हुसैन, सुनील गावस्कर और श्रेयस अय्यर ही ऐसा कर पाए थे.

टेस्ट डेब्यू पर प्रत्येक पारी में 50+ स्कोर (भारत) दिलावर हुसैन 59 & 57 vs इंग्लैंड, 1934 गावस्कर 65 & 67* vs वेस्टइंडीज, 1971 श्रेयस अय्यर 105 & 65 vs न्यूजीलैंड, 2021 सरफराज खान 62 & 68* vs इंग्लैंड, 2024