'तेरे बदन की...', गब्बर का स्व‍िम‍िंग पूल में जोरदार भांगड़ा, VIDEO 

Aajtak.in/Sports

26  June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

क्रिकेटर श‍िखर धवन हाल में IPL 2023 में खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाली थी.

श‍िखर ने आईपीएल के इस सीजन के 11 मैचों में 41.44 के एवरेज और 142.91 के स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए.

धवन वर्तमान में टीम इंडिया के किसी भी फॉर्मेट में शामिल नहीं हैं.

वो इंस्टाग्राम पर VIRAL रील्स के लिए खूब पॉपुलर हैं. वह अक्सर ट्रेंडिग VIDEOS बनाते हैं.

गब्बर बिस्तर से उठते हैं, फिर वह सीधे जाकर स्व‍िम‍िंग पूल में छलांग लगा देते हैं.

उनके बैकग्राउंड में उक्त गाने की 'हो सजाऊंगा लूटकर भी तेरे बदन की डाली को, लहू जिगर का दूंगा हसीं लबों की लाली को' प्ले हो रहा है.

वह स्व‍िम‍िंग पूल में ही भांगड़ा करते हुए द‍िख रहे हैं. श‍िखर धवन के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 40 लाख फॉलोअर्स हैं.

धवन ने टीम इंडिया के लिए 167 ODI में 6793 रन बनाए हैं. वो 34 टेस्ट में 2315 रन बना चुके हैं. इसके इतर गब्बर ने 68 टी-20 इंटरनेशनल में 1759 रन बनाए हैं. 

श‍िखर ने पिछले साल कई प्रमुख ख‍िलाड़‍ियों की गैरमौजदूगी में सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी.