दिवाली पर दिखा शुभमन गिल की बहन का देसी अवतार
टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल इन दिनों टीम से बाहर फैमिली के साथ दिवाली मना रहे हैं
शुभमन की बहन शाहनील गिल ने फैमिली के साथ वाली कुछ फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया
शुभमन की बहन शाहनील सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और वह लगातार एक्टिव रहती हैं
शाहनील लगातार फोटोज-वीडियो शेयर करती हैं, देसी और बोल्ड हर लुक में हॉट लगती हैं
शाहनील ने दिवाली की जो फैमिली फोटोज शेयर कीं, उसमें शुभमन रेड कुर्ता-पजामा में दिख रहे
शाहनील ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें शुभमन के साथ उनके माता-पिता भी नजर आए
शाहनील ने भाई शुभमन गिल के साथ कोई पोज दिए और सभी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं
शाहनील के हजारों की संख्या में फॉलोअर्स हैं, उनका टैटू वाला एक वीडियो काफी वायरल हुआ था
शुभमन गिल ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में वनडे सीरीज खेली थी